भाजपा ने जताया पूर्व विधायक संगीता चारेल पर भरोसा, बनाया सैलाना से उम्मीदवार

Wednesday, Sep 27, 2023-07:00 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): हार का मुंह देख चुकी भाजपा ने एक बार फिर पुराने खिलाडियों पर भरोसा जताया है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक संगीता चारेल को सैलाना में उम्मीदवार बनाकर अपने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की है। चूंकि विधायक रह चुकी संगीता चारेल को विधानसभा चुनाव 2018 में टिकट ना देकर भाजपा ने सीट गंवा दी थी और अब विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा अपनी गलती को सुधारते हुए सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी संगीता चारेल पर वापस भरोसा जताया है। पिछली बार सिटिंग एमएलए संगीता चारेल को टिकट न देते हुए नारायण मईडा को यहां से टिकट दिया था जिसका खामियाजा यहां पर भाजपा को हार का मुंह देखकर चुकाना पड़ा था।

गौरतलब है कि कांग्रेस की परंपरागत सीट सैलाना में 2013 के विधानसभा चुनाव में संगीता चारेल ने जीत दर्ज कर भाजपा का खाता यहा खोला था। इसके पहले भाजपा यहां एक भी बार जीत दर्ज नहीं कर सकी और 2018 के चुनाव में भाजपा ने यहां सीटिंग एमएलए को टिकट ना देते हुए नारायण मईडा को टिकट दे दिया था, जो कि कांग्रेस के कददावर नेता हर्षविजय गेहलोत से हार गए थे। पूर्व विधायक संगीता चारेल का इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व है और लंबे समय से वे एक बार फिर सक्रिय रहते हुए अपनी दावेदारी पेश कर रही थी और भाजपा ने इन्हें टिकट देकर सांसद गुमानसिंह डामोर की यहां से चुनाव लड़ने वाली अटकलों को विराम दे दिया है।

तीन मंत्रियों सहित 4 सांसदों को दिया टिकट

इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वरिष्ठ नेता और वर्तमान सांसदों को भी टिकट दिया है। भाजपा ने  विधानसभा चुनाव में जिन्हें उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। उनमें दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद सांसद राकेश सिंह, सांसद गणेश सिंह, सांसद रीति पाठक, सांसद उदयप्रताप सिंह भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News