BJP नेता ने पुलिस अधिकारी को मारा चांटा, लाठी और बंदूक हुई जमकर पिटाई

Wednesday, Mar 06, 2019-06:00 PM (IST)

ग्वालियर: प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल के भूमिपूजन को लेकर ग्वालियर में संग्राम देखने को मिला। भाजपा नेताओं ने सड़कों पर जमकर विरोध किया। कटोराताल रोड पर भाजपा ने प्रदर्शन किया, धरना दिया और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अस्पताल का फिर से भूमिपूजन करने पर आपत्ति जताई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। 
 

PunjabKesari
 

बीजेपी नेता ने मारा पुलिस अधिकारी को चांटा
इस दौरान एक भाजपा ग्रामीण के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य जसवंत सिंह गुर्जर की पुलिस से झड़प हो गई और उन्होंने अधिकारी को चांटा मार दिया। जिससे भड़के पुलिस वालों ने भी भाजपा नेता को लाठियों और बंदूक की बट से जमकर पीटा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन की समझाने की कोशिश की। लेकिन अत्यधिक जोश के चलते विरोध उग्र हो गया। पुलिस को भजपा नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, वाटर केनन इस्तेमाल करनी पड़ी, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News