सांसद खेल महोत्सव में बवाल, BJP नेताओं पर खिलाड़ियों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

Thursday, Dec 25, 2025-02:20 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों ने भाजपा के दो स्थानीय नेताओं पर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।

बताया जा रहा है कि बाहर से आए खिलाड़ियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया गया, जिससे नाराज खिलाड़ियों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesariस्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

वहीं, इस मामले में आयोजन समिति की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद सांसद खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं और अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इधर, खिलाड़ियों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई है और खेल महोत्सव में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News