BJP नेता ने पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दीं पोर्न मूवी, ग्रुप से हुए लेफ्ट, वरिष्ठ नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
Friday, Sep 10, 2021-06:23 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह सराठे): BJP के सोशल मिडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजने का मामला तूल पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। छिंदवाड़ा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी ने SP को पत्र देते हुए भाजपा के छिंदवाड़ा विधानसभा ग्रुप में अश्लील मेसेज भेजने वाले नितिन खण्ड़ेवाल के खिलाफ नामजद शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि 30 अगस्त की रात में करीब 10 बजे पार्टी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के बावजूद भी WhatsAPP ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजकर अमानवीयता का परिचय देने से ग्रुप में शामिल सदस्यों की भावना को ठेस पहुंची है।
पार्टी के इस राजनीतिक ग्रुप में वरिष्ठ पदाधिकारी सहित महिला पदाधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। तत्काल ग्रुप एडमिन के द्वारा चेतावनी देने के बाद भी मैसेज को ग्रुप से डिलीट किये बिना नितिन खंडेलवाल के ग्रुप से बाहर हो जाने से पार्टी पदाधिकारियों में नाराजगी का माहौल दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक मामले में दोषी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पार्टी से निष्कासन की उठी मांग
वहीं ग्रुप में अश्लीलता फैलाने को लेकर अब बीजेपी नेता ही नितिन खंडेलवाल के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताकि भविष्य में पार्टी के ग्रुप में सामाजिक सौहार्द का भाव बना रहे, और पार्टी की छवि धूमिल होने से बच सके। बता दें कि नितिन खंडेलवाल भाजपा में जिला व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक के साथ ही युवा व्यवसायी भी हैं। ये बीजेपी जिलाध्यक्ष के करीबी में माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि यही कारण है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।