‘आरक्षण लेने वाले लोग मवाद खाते हैं’ BJP नेता के बयान ने मचाया बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
Monday, Dec 01, 2025-05:17 PM (IST)
मंडीदीप (अमित दांगी): भाजपा नेता एम.एल. शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में शुक्ला आरक्षण प्राप्त करने वाले समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बयान वायरल होते ही कांग्रेस, सामाजिक संगठनों और विशेष समुदायों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

कांग्रेस नेताओं ने मंडीदीप थाने में ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसा बयान सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है और यह संवैधानिक अधिकारों का अपमान है। इधर, वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी खुलकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि एम.एल. शुक्ला सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाते हैं और किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं हैं।
समाज के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जब देश में कई संत और नेता जाति-भेद मिटाने की अपील कर रहे हैं, तब ऐसे बयान सामाजिक माहौल को खराब करते हैं। विवाद बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन भी मामले पर निगरानी बनाए हुए है। भाजपा की ओर से इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

