‘जीतू पटवारी ने कई नेताओं का राजनैतिक विसर्जन कर दिया’ जिला अध्यक्षों के चयन पर भाजपा नेता ने कसा तंज

Saturday, Aug 16, 2025-08:44 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : कांग्रेस ने आज ज़िला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। सूची में 6 विधायक, 4 महिलाएं और कई पूर्व विधायक शामिल है। बड़े चेहरों की बात करें तो जयवर्धन सिंह को गुना तो ओमकार मरकाम को डिंडोरी की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची को लेकर भाजपा नेता अजय सिंह यादव ने तंज कसा है। अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष चयन के लिए संगठन सृजन एक नाटक नौटंकी सिद्ध हुआ। जमीनी नेता, कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाएगा... यह सब झूठी बातें बनकर रह गई।

अजय यादव ने कहा कि पूर्व की तरह नेताओं के हस्तक्षेप से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई। वही इस बार जीतू पटवारी द्वारा सभी वरिष्ठ नेताओं के किनारे लगा दिया गया। जहां दिग्विजय सिंह के बेटे, भतीजे प्रदेश का नेतृत्व करना चाहते थे उन्हें जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्ष बनाकर एक जिले तक सीमित कर दिया। ओमकार मरकाम जैसे CEC के सदस्य को भी एक जिले तक सीमित कर दिया। यह जीतू पटवारी ने संगठन सृजन के नाम पर अपने सभी विरोधियों का विसर्जन कर दिया है। पूरी तरह गुटबाजी के आधार पर ही कांग्रेस के जिला अध्यक्षों का चयन हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News