BJP विधायक ने 'तानाजी' को की टैक्स फ्री करने की मांग, बोले- 'सोनिया-कमलनाथ से उद्धव करें अपील'
Friday, Jan 10, 2020-04:17 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में फिल्मों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं। एक ओर कांग्रेस 'छपाक' के तो भाजपा अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' के समर्थन में उतर आई है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब अजय देवगन -काजोल अभिनीत फ़िल्म "तानाजी" को भी टैक्स फ्री करने की मांग उठी है। फिलहाल प्रदेश के कई सिनेमाघरों में कांग्रेस समर्थकों ने 'छपाक' के और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'तानाजी' के फ्री टिकट बांटे।
हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह मांग की है, साथ ही उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को भी सोनिया गांधी और कमलनाथ से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने को कहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार "तानाजी मालुसरे" के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म #TanajiTheUnsungWarrior को #MadhyaPradesh में #TaxFree करने की मांग @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath जी से करता हूँ. @ajaydevgn @itsKajolD @ChouhanShivraj https://t.co/207e2ea1u3
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 10, 2020
हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,'छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार "तानाजी मालुसरे" के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म "तानाजी" को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से करता हूं।
साथ ही यदि हिन्दू हृदय सम्राट मराठाओ के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बालासाहेब ठाकरे जी का अंश @ShivSena और @OfficeofUT में है तो वह इसकी अपील @INCIndia और @OfficeOfKNath से करें और #महाराष्ट्र में भी इस फ़िल्म को #taxfree करें । @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 10, 2020
विधायक रामेश्वर ने आगे कहा कि 'यदि हिन्दू हृदय सम्राट मराठाओ के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बालासाहेब ठाकरे जी का अंश शिवसेना और उद्धव ठाकरे में है तो वह तानाजी फ़िल्म को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी जी और कमलनाथ से करें और स्वयं तानाजी फ़िल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करें।