BJP विधायक ने 'तानाजी' को की टैक्स फ्री करने की मांग, बोले- 'सोनिया-कमलनाथ से उद्धव करें अपील'

Friday, Jan 10, 2020-04:17 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में फिल्मों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं। एक ओर कांग्रेस 'छपाक' के तो भाजपा अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' के समर्थन में उतर आई है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब अजय देवगन -काजोल अभिनीत फ़िल्म "तानाजी" को भी टैक्स फ्री करने की मांग उठी है। फिलहाल प्रदेश के कई सिनेमाघरों में कांग्रेस समर्थकों ने 'छपाक' के और भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'तानाजी' के फ्री टिकट बांटे।

PunjabKesari

हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह मांग की है, साथ ही उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को भी सोनिया गांधी और कमलनाथ से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने को कहा है।


हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,'छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार "तानाजी मालुसरे" के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म "तानाजी" को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से करता हूं।
 

विधायक रामेश्वर ने आगे कहा कि 'यदि हिन्दू हृदय सम्राट मराठाओ के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बालासाहेब ठाकरे जी का अंश शिवसेना और उद्धव ठाकरे में है तो वह तानाजी फ़िल्म को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी जी और कमलनाथ से करें और स्वयं तानाजी फ़िल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News