डर के साए में छिपकर जीने को मजबूर BJP MLA, 20 दिनों से लापता, सामने आया वीडियो,परिवार से बोले-जान का खतरा,तुम भी घर में रहना
Wednesday, Jan 28, 2026-05:54 PM (IST)
(रीवा): मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और लंबे समय से भगवा का ही राज है। लेकिन इसी बीच हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीजेपी की सरकार में बीजेपी का ही विधायक डर के साए में जीने को मजबूर है। जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आय़ा है जहां पर खुद को खतरा बताकर बीजेपी के विधायक कई दिनों से लापता हैं।
हम बात कर रहे हैं मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की जो पिछले 20 दिनों से लापता हैं और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि वो असुरक्षित हैं। इसके साथ ही प्रदीप पटेल वीडियो में अपने परिवार से गुजारिश करते नजर आ रहे हैं कि वो घर से बाहर न निकलें और कोई जरुरत का सामान भी चाहिए तो ऑनलाइन ही मंगवा लें लेकिन बाहर न जाएं।
घरवालों से कह रहे कि घर पर ही रहना, बाहर बिल्कुल न निकलना
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल कई दिनों से लापता हैं लेकिन विधायक का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वो अपने परिवार वालों से बात करते दिखाए दे रहे हें और खौफ और डर में भी दिखाए दे रहे हैं।
वीडियो में वो अपने परिवार के सदस्यों से कह रहे है कि घर पर ही रहना, बाहर बिल्कुल न निकलना। कोई आए और घंटी बजाए तो सीधे दरवाजा नहीं खोलना है। घर में किसी चीज की जरूरत पड़े तो आनलाइन मंगवा लेना, पर अकेले बाहर नहीं निकलना। कुछ इस तरह की हिदायत वो घरवालों को देते नजर आ रहे हैं।
तीन साल तक ऐसे ही बिताना है-प्रदीप पटेल
इसके साथ ही वो ये भी कहते सुने जा सकते हैं कि सेवा कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे, लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक भी पहुंचाते रहना। कार्यकर्ताओं से कहना कि आक्रोश में नहीं आएं, किसी तरह का विवाद भी नहीं करना। जब परिवार के लोगों ने फोन पर उनसे कहा कि कि लोग पूछ रहे हैं कि जब विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो जनता का क्या होगा? इस पर विधायक कहा कि, मेरे पास भी लोगों के फोन आ रहे हैं लेकिन सबको नहीं बता सकता। तीन साल तक ऐसे ही बिताना है।
क्या है आखिर मामला?
विधायक प्रदीप पटेल 3 जनवरी की रात मऊगंज में भूमि विवाद के एक मामले में मौके पर पहुंचे थे, इस दौरान विधायक को घेरा गया था, जहां से किसी तरह निकले गए थे। इसके बाद प्रदीप पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मऊगंज में मूसा गैंग सक्रिय है और उनको जान को खतरा है। लिहाजा अब एक वीडियो सामने आने के बाद वो खुद भी खौफ में हैं और परिवार को भी बचने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि एक विधायक ही जब प्रदेश में खौफ के साए में है तो आम जनता का क्या होगा।

