BJP MLA के भाई की आरक्षक ने उतारी हेकड़ी, परिचित की गाड़ी छुड़ाने आए विधायक भाई की बाइक की निकाली चाबी,बोला-गर्मी मत दिखा
Thursday, Jan 29, 2026-10:27 PM (IST)
(शिवपुरी): मध्यप्रदेश के शिवपुरी से भाजपा विधायक के भाई और पुलिस के बीच विवाद और बहसबाजी का मामला सामने है। वाहन चेकिंग के दौरान किसी जानने वाले की गाड़ी पकड़े जाने पर भाजपा विधायक के भाई गाड़ी को छुड़वाने पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच पुलिस के साथ बहस हो गई और मामला काफी गरमा गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। भाजपा विधायक के भाई काफी गुस्से में हैं और आरक्षक से ऊंची आवाज में बात करते दिखाई दे रहे हैं।

विधायक रमेश खटीक के शिक्षक भाई भागचंद्र खटीक का हुआ विवाद
दरअसल जिले के नरवर थाने पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा हुआ वाहन छुड़वाने आए करैरा विधायक रमेश खटीक के शिक्षक भाई भागचंद्र खटीक का दो पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। विधायक के भाई ने आरक्षक से धक्कामुक्की करते हुए उनकी बाइक में से चाबी निकालने पर भारी आक्रोश दिखाया। आरक्षक को धमकाते हुए कहा कि गाड़ी तो तुमको घर छोड़ने आना पड़ेगा। ऐसा सुनते ही आरक्षक भी गुस्सा हो गया और सीधे कह दिया कि इतना दबाव और गर्मी नहीं दिखाओ।
BJP MLA के भाई की बाइक से आरक्षक ने निकाली चाबी
दरअसल नरवर थाने पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन पकड़ा,लेकिन वाहन मालिक ने करैरा विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र खटीक को फोन करके बुलाया। आते ही भागचंद्र ने अपने परिचित से कहा कि गाड़ी उठाओ और चलो।
इस पर थाने के बाहर मौजूद आरक्षक रामवीर बघेल ने कहा कि दीवान जी से बात करके गाड़ी ले जाओ। लेकिन भागचंद्र ने कहा कि किसी से बात करने की जरूरत नहीं है, और रौब दिखाने लगे लेकिन इसी बीच दूसरे आरक्षक ने विधायक के भाई की बाइक में लगी चाबी निकाल दी। चाबी निकालते ही भागचंद्र भारी गुस्से में आ गए, और आरक्षक पर चिल्लाने लगे।
आरक्षक को बाजू पकड़कर धक्का देने लगे MLA के भाई
विधायक के भाई आरक्षक को बाजू पकड़कर धक्का देने लगे। और कहने लगे कि तुमने मेरी बाइक से चाबी कैसे निकाली। दोनों आरक्षकों की भागचंद्र के साथ काफी देर तक कहासुनी होती रही। विधायक के भाई पुलिसकर्मी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अब तुम्हें गाड़ी घर छोड़कर आनी पड़ेगी। ऐसा सुनते ही आरक्षक भी भड़क जाता है, और पलटकर जवाब देता है कि इतना दबाब और गर्मी नहीं दिखाओ, अभी यहीं पर वर्दी उतार दूंगा लेकिन गाड़ी छोड़ने नहीं जाऊंगा। बढ़ती बहसबाजी के बीच टीआई ने मामले में हस्तक्षेप किया और विवाद को शांत किया। लिहाजा बहस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

