सारे काम छोड़कर ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल: सुनील सोनी
Monday, Jun 20, 2022-06:46 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): अग्निपथ योजना (agneepath scheme) को लेकर बीजेपी सांसद सुनील सोनी (bjp mp sunil soni) ने प्रेस वार्ता करते हुए पीएम मोदी (pm modi) का बचाव किया। बीजेपी सांसद (bjp mp) ने कहा देश में ऐसे तत्व भ्रम फैलाकर देश में अराजक्ता फैलाना का काम कर रहे हैं। यह महत्वाकांक्षी योजना जिससे युवा को अपना भविष्य संवारने का मौका मिलेगा। चार साल के बाद अग्निवीरों को सुनहरा मौका मिलेगा।
काम छोड़कर ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं भूपेश बघेल: सुनील सोनी
सीएम बघेल (bhupesh baghel) के गोली चलाने वाले बयान पर पलटवार करते बीजेपी सांसद सुनील सोनी (sunil soni) ने कहा कि सीएम भूपेश अग्निवीरों को नक्सली (naxal) बताने का काम कर रहे हैं। देश विरोधी तत्व युवाओं के भविष्य को आग में झुलसाने का काम कर रहे हैं। दिल्ली में ED की कार्रवाई और कांग्रेस (congress) के विरोध को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के सीएम प्रदेश का काम छोड़कर दिल्ली में ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
युवाओं को शराब परोसने का काम कर रही है कांग्रेस: बीजेपी सांसद
बीजेपी नेता सुनील सोनी ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा कि विदेश दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल बेवजह के आरोप लगा रहे हैं। आखिर उन्हें विदेश जाने और केंद्र का क्या संबंध। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में देश के युवाओं को शराब परोसने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। सीएम के पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखने को लेकर उन्होंने कहा कि 1 महीने में छत्तीसगढ़ में 1 रुपए भी कम नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि पेट्रोल की समस्या सभी देश में उसे केंद्र सरकार कम करने का कम कर रही है।