पार्टी से नाराज गौर पहुंचे BJP कार्यालय, बंद कमरे में घटों चली चर्चा

1/30/2019 4:48:58 PM

भोपाल: अपने बयानों के कारण सियासी हलचल मचाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर मंगलवार सुबह प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। गौर ने यहां पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से करीब पौन घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। बैठक के बाद गौर के तेवर ठंडे हो गए। उन्होंने इसे सामान्य बैठक बताया और कहा कि वे चाय पीने के लिए भाजपा कार्यालय आए थे। इसके बाद बाबूलाल गौर ने कहा कि मैं बीजेपी का ही हूं कोई नाराजगी नहीं है।  

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, BJP, Babulal Gaur, Congress, BJP Office
 
बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले गौर ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने ऑफर मिला है जिस पर वे विचार कर रहे हैं। गौर के इस बयान के बाद से पार्टी में हड़कंप की स्थिति मच गई थी। गौर के लगातार पार्टी विरेाधी बयान आने के बाद पिछले हफ्ते भाजपा के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने उनसे घर जाकर मुलाकात की। इसके बाद बाबूलाल गौर आज सुबह अचानक संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच घंटों चली मुलाकात के बाद गौर नरम नजर आए। लेकिन लगातार पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोलने वाले गौर का एक दम से नरम पड़ जाना यू टर्न लेने जैसा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News