दिल्ली में भाजपा की जीत पर वीडी शर्मा ने कहा - आपदा लाने वाले लोग चुनाव हार गए, दिल्ली की जनता को दी बधाई
Saturday, Feb 08, 2025-01:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_47_057976571psnn.jpg)
भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव के में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का वन वास खत्म हो गया है, बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस विधानसभा चुनाव में हार गए.भारतीय जनता पार्टी ने जीत पर खुशी जताई. मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की आपदा लाने वाले लोग चुनाव हार गए।
उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और फिर हार का सामना करना पड़ा। जितना भ्रष्टाचार घोटाला दिल्ली में हुआ जनता से झूठ और छल कपट की राजनीति की गई उसका ही परिणाम है. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह को देते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी।