थरूर के पॉलिटिक्स फैमिली बिजनेस बयान पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- ये थरुर का अनुभव होगा, एक परिवार से निकलकर कांग्रेस दल बाहर नहीं आया
Tuesday, Nov 04, 2025-04:06 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): कांग्रेस नेता शशि थरूर के भारत में पॉलिटिक्स फैमिली बिजनेस वाले आर्टिकल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बड़ा बयान सामने आया है। खंडेलवाल ने थरुर पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह शशि थरूर का अपना अनुभव होगा, वह कांग्रेस पार्टी के सांसद है। जो बात वो कह रहे हैं वह सत्य है, एक परिवार से निकलकर कांग्रेस का दल कभी बाहर नहीं आया।
कांग्रेस के पास न विचार है ना सोच है-खंडेलवाल
हेमंत ने कहा कि जब तक दल में सभी तरह के लोग नहीं होंगे तब तक उसकी विचारधारा मजबूत नहीं होगी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी सभी से दूर है और कांग्रेस सिमटती जा रही है।कांग्रेस के पास न विचार है ना सोच है, कांग्रेसी एक परिवार और एक विचारधारा को लेकर चल रहे हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन को खंडेलवाल ने बताया देश के लिए जरूरी
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ये देश हित में है, यह किसी पार्टी का विषय नहीं बल्कि देश का विषय है। खासकर युवाओं को इस विषय को लेकर आगे आना चाहिए। इस प्रक्रिया से देश का पैसा भी बचेगा क्योंकि बहुत सा शासकीय धन बार-बार चुनावों पर खर्च हो जाता है।

