काले गुब्बारे उड़ाकर किया CM का विरोध,बेचने वाले दुकानदार पर केस

9/20/2018 1:04:49 PM

भोपाल : ओबीसी महाकुम्भ में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना आए थे। यहां उनके दौरे से पहले सपाक्स और सवर्ण समाज ने एससी एसटी एक्ट को लेकर यहां जमकर हंगामा किया था। प्रदर्शनकारियों ने सीएम को काले गुब्बारे दिखा कर अपना विरोध दर्ज किया था। इस मामले में पुलिसे ने कार्रवाई करते हुए अब गुब्बारा बेचने वाले दुकानदार को आरोपी बना लिया है। दुकानदार हीरू सेवानी पर बल्वा के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया। 
PunjabKesariजानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना में ओबीसी महाकुंभ में  शामिल होने आए थे। प्रदर्शनकारियों ने कल सीएम को काला गुब्बारा दिखाने की कोशिश की थी। जमकर हंगामें के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया था। काले गुब्बारे और झंडे दिखाने वालों पर कार्रवाई के बजाए पुलिस पर आरोप लग रहे है कि खानापूर्ती करने के लिए एक बेगुनाह दुकानदार को आरोपी बना लिया। इस पूरे मामले पर व्यापारी संघ ने नारागी जाहिर की है और एक बड़े आंदोलन करने के लिे रणनीति तय की है। जल्द ही व्यापारी संघ आंदोलन कर सकता है। इस पूरे प्रकरण से पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News