कांग्रेस में चल रही है अंदुरूनी लड़ाई, BJP का इससे कोई लेना देना नहीं: कैलाश विजयवर्गीय

3/4/2020 3:36:42 PM

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में मची सियासी हलचल के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी का इससे काेई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस की अपनी अंदरूनी लड़ाई चल रही है, ये उसका परिणाम है। सबको पता है कि कांग्रेस विधायकों का भविष्य कमलनाथ और कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित नहीं है, क्योंकि जितने वादे इन्होंने चुनाव के दौरान किए थे, अब तक एक भी पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए जो भी हो रहा है यह उनकी अंदरूनी राजनीति है, कांग्रेस विधायकों का कमलनाथ और सरकार पर गुस्सा है'। 


दरअसल मंगलवार देर रात जैसे ही कांग्रेस नेताओं को पता चला की हरियाणा के एक होटल में सरकार के कुछ विधायकों को ले जाया गया है, तो वैसे ही कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह वहां पहुंचे और 4 विधायकों को वहां से लेकर आए। जिसको लेकर कमलनाथ सरकार में हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी के बोझ तले दबे जा रहे हैं, भाजपा का इससे कोई लेना देना नहीं'।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News