शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर बैतूल में रक्तदान शिविर ,बड़ी संख्या में उमड़े समाजसेवी !
Wednesday, Sep 10, 2025-09:29 PM (IST)

बैतूल (राम किशोर): देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकारिता के पुरोधा और पंजाब केसरी मीडिया संस्थान के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर बैतूल जिला मुख्यालय में सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पंजाब केसरी मीडिया समूह बैतूल ब्यूरो के तत्वावधान में मीडिया सेंटर में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया और अमर शहीद को नमन किया।
रक्तदान के साथ ही आज दीनदयाल रसोई बैतूल में जरूरतमंदों को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि लाला जगत नारायण जी ने अपने जीवन को देश और समाज की सेवा में समर्पित किया था। पत्रकारिता जगत में उन्होंने निर्भीक लेखन और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर समाज को नई दिशा दी।
उनकी पुण्यतिथि पर सेवा और समर्पण के कार्यक्रम आयोजित कर उनके विचारों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। पंजाब केसरी मीडिया समूह ने लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर बैतूल में आयोजित इन सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से समाजहित में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।