छिंदवाड़ा की पेंच नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Thursday, Oct 03, 2024-05:47 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सिंगोड़ी के जैन मोहल्ले में रहने वाले युवक अर्पण जैन का शव गुरुवार को पेंच नदी में सकरा चौरई के पास मिला है। पुलिस ने नदी से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बीती रात कहीं चला गया था, इसके बाद बह घर नहीं लौटा परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। सिंगोड़ी पेंच नदी के पास युवक का गमछा मिला।

 जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने नदी में युवक की तलाश की पेंच पुल से 3 किलोमीटर दूर युवक की लाश दिखी जिसे बाहर पानी से निकाला गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अर्पण जैन ने सुसाइड क्यों किया है इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News