कटनी रेलवे स्टेशन में बम की चेकिंग, स्टेशन में मचा हड़कंप

Friday, Nov 20, 2020-07:11 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी के मेन रेल्वे स्टेशन में अचानक जबलपुर बम स्क्वॉयड की टीम डॉग स्कॉट के साथ पहुंच गई और स्टेशन के भीड़भाड़ वाले इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी। जिससे पूरे रेल्वे स्टेशन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

PunjabKesari, Katni Railway Station, Madhya Pradesh, Bomb Squad, Katni

इस बम सर्चिंग के दौरान कटनी की कोतवाली पुलिस बल भी कटनी रेल्वे स्टेशन पहुंचकर जबलपुर की बम स्कॉट के दल के साथ कटनी स्टेशन में सर्चिंग की गई। साथी डॉग की भी मदद ली गई। इस दौरान दल ने कटनी स्टेशन के परिसर समेत यात्रियों के सामान की भी जांच की। 

PunjabKesari, Katni Railway Station, Madhya Pradesh, Bomb Squad, Katni

आपको बता दें सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह निरीक्षण और जांच बम स्क्वॉयड के द्वारा किया गया है। हालांकि जांच और सर्चिंग के द्वारा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और समान नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News