बच्चों से भरी स्कूल बस के ब्रेक हुए फेल, अनियंत्रित होकर कार से टकराई, मची चीख पुकार

Wednesday, Aug 28, 2024-05:38 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। बीच सड़क बस सीधे जाकर कार से टकराई और रुक गई। घटना के वक्त चीख पुकार मच गई। गनिमत रही कि बच्चों को चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।

PunjabKesari

दरअसल, धमतरी जिले में छुट्टी के बाद सर्वोदय स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी म्युनिसिपल स्कूल के पास बस के ब्रेक फेल हो गई। घटना के वक्त बस में करीब 30 से 35 बच्चे सवार थे। ब्रेक फेल होते ही वहां हड़कंप मच गया। बस अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगते मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News