ब्रेक फेल होते ही काल बना ट्रक, 16 मोटरसाइकिल और कार को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल
Thursday, Oct 10, 2024-02:13 PM (IST)
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह ) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां भीड़ वाले नागपुर मार्ग पर सिल्लेवानी घाटी के बंजारी माता मंदिर के एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित ट्रक ने तांडव मचा दिया। बेकाबू ट्रक ने 16 मोटरसाइकिल और 2 कार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 बर्ष की बच्ची भी शामिल है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहां प्रशासनिक अमला मौजूद है।