MP का हरदा जिला गुमशुदा बच्चों को ढूढ़ने में बना नंबर-1, अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

Friday, Jan 03, 2025-06:19 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश का हरदा जिला गुमशुदा बच्चों को 100% ढूढ़ने में नंबर-1 जिला बन गया है। जिले में साल 2024 में 130 बालिकाएं और 47 बालक कुल 157 बच्चे गुमशुदा होने के मामला दर्ज हुए थे। एसपी अभिनव चौकसे में मार्गदर्शन में सभी थानों में एक साल में गुम हुए इन बच्चों को ढूंढ़ निकाला और परिजनों को सौंप दिया। सम्भवत यह मध्यप्रदेश का पहला जिला होगा जिसमें एक साल में गुम हुए बच्चों को साल के अंत तक ढूंढ़ निकाला। मामले सुलझाने में सूझबूझ दिखाने वाले अधिकारी, कर्मचारी पुरस्कृत होंगे।

PunjabKesari

हरदा जिले के थाना अंतर्गत आने वाले शहर व गांवों से गुम हुए 157 बालक, बालिकाओं को पुलिस ने एक साल के अंदर उन्हें तलाशकर उनके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता हासिल की है। अब जिले में एक भी बच्चे की गुमशुदगी मामला पेंडिंग नहीं है।

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से दिसंबर तक 27 बालक एवं 130 बालिकाओं के गुम होने की जिले के अलग अलग थानों में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। इसके बाद सभी थानों के पुलिस कर्मचारियों ने बच्चों को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया था। गुम हुए बालक, बालिकाओं के परिजनों से मिलकर और उनकी मदद से बच्चों को तलाशा गया। इस दौरान टीम ने ध्यान रखा कि गुम होने वाले बच्चे अवैध रूप से कार्यरत मानव दुर्व्यपहार, तस्कर के हाथ तो नहीं लगे हैं। इसमें नागरिकों, जन प्रतिनिधि की भी मदद ली गई। जिनके सहयोग से सभी 157 बालक बालिकाओं को ढूंढ कर परिजनों के सुपर्द किया गया। एसपी चौकसे ने कहा कि बच्चों को ढूंढने में विशेष योग्यता और सूझबूझ दिखाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News