छतरपुर में दो मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Thursday, Jan 02, 2025-10:19 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा थानांतर्गत ग्राम सडवा अंतर्गत चरखया तिराहे पर दो मोटर बाइक आमने - सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों मोटर बाइक पर सवारी में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। शेष दो घायलों को बड़ा मलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। चचेरे भाई गोविंद से प्राप्त जानकारी अनुसार- ग्राम धनगुवा निवासी पवन अहिरवार/पिता कमला अहिरवार उम्र 24 वर्ष ग्राम में ही क्योस्क बैंक संचालित करते हैं।
जब वह दोपहर अपने 27 वर्षीय अविवाहित चाचा ऊदल अहिरवार/पिता खडियां अहिरवार के साथ बड़ा मलहरा स्टेट बैंक से कैश निकाल कर वापस गांव जा रहे थे। तभी ग्राम सडवा के चरखया तिराहे पर प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह से आ रही एक मोटरबाइक से अन्य ट्रक से क्रॉसिंग के दौरान आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घायलों में एक दमोह निवासी व एक धनगुवा निवासी राजेंद्र अहिरवार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से सभी को उठाकर बड़ा मलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जिनका रात्री हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। सुबह सभी शवों का पोस्टमार्टम कर पूर्ण प्रशासनिक प्रक्रिया पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।