30 हजार की रिश्वत लेते ही उपयंत्री के हाथ हुए गुलाबी, CMO और उपयंत्री को EOW ने रंगे हाथ पकड़ा

Friday, Jan 30, 2026-07:53 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के नगर परिषद बक्सवाहा में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना और आवासीय पट्टा दिलाने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर की टीम ने नगर परिषद की CMO नेहा शर्मा और उपयंत्री शोभित मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

40 हजार की मांग, 30 हजार में हुआ सौदा

बक्सवाहा निवासी हरिओम अहिरवार ने EOW सागर में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद की CMO द्वारा आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच और सत्यापन में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद EOW ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की योजना बनाई।

CMO ने सीधे नहीं ली रिश्वत, उपयंत्री के जरिए ली रकम

शिकायतकर्ता की सूचना पर EOW टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान CMO नेहा शर्मा ने खुद रिश्वत नहीं ली, बल्कि उपयंत्री शोभित मिश्रा को पैसे लेने के लिए आगे किया। जैसे ही उपयंत्री ने 30 हजार रुपये की रिश्वत ली, EOW की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया।

केमिकल टेस्ट में हाथ हुए गुलाबी

पंच साक्षियों की मौजूदगी में उपयंत्री के हाथों को केमिकल से धुलवाया गया, जिसमें उसके हाथ गुलाबी हो गए। इससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। बताया गया है कि शिकायतकर्ता का आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा आवेदन नगर परिषद में लंबे समय से लंबित था।

EOW टीम की अहम भूमिका

इस पूरी ट्रैप कार्रवाई में EOW सागर की उप पुलिस अधीक्षक उमा नवल आर्य, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, आदेश जैन, उप निरीक्षक सोनल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News