भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कुनो नदी पर बना पुल, पहली बारिश में बहा

Sunday, Sep 09, 2018-01:42 PM (IST)

शिवपुरी: एक तरफ प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ इसी बारिश ने राज्य में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। दरअसल शिवपुरी में कुनो नदी पर बना पुल टूट गया है। इस पुल का लोकार्पण अभी तीन महीने पहले ही हुआ था। पुल टूटने से सड़कें पानी से जलमग्न हो गईं और श्योपुर का ग्वालियर-शिवपुरी से संपर्क टुट गया।

शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते यह पुल नदी के पानी का उफान नहीं झेल पाया और वह भरभरा कर ढह गया। इसका लोकार्पण मई में केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया था। मंत्री ने इसे शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में विकास का प्रतीक बताया गया था लेकिन सितम्बर के दूसरे सप्ताह तक भी नहीं टिक पाया।

पुल के निर्माण को लेकर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने शिकायत भी की थी कि इस पुल का निर्माण घटिया स्तर का किया जा रहा है। लेकिन, अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और शनिवार को पुल ने सरकार के दावों की सारी पोल खोल कर रख दी। घटना के बाद सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है, चुनावी साल में सरकार अपने ही कारनामों को लेकर घिरती नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News