BSF टेकनपुर के IG राजेश शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, अकादमी में शोक की लहर

Thursday, Mar 20, 2025-01:17 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : सीमा सुरक्षा बल (BSF) अकादमी टेकनपुर के कमांडो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा का बुधवार रात को निधन हो गया। देर रात उनके सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद परिजन और सहयोगी उन्हें फौरन अकादमी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चेक अप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया।

PunjabKesari

IG राजेश शर्मा के अचानक निधन से BSF अकादमी टेकनपुर सहित पूरे बल में शोक की लहर दौड़ गई है। राजेश शर्मा अपने अनुशासन, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। टेकनपुर अकादमी में उनकी शोकसभा की तैयारियां की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News