BSP विधायक के दल बदलने से सियासी बवाल, CM कमलनाथ की आयोग में शिकायत

3/16/2019 11:59:35 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दल बदलने का दौर भी जारी हो गया है। लेकिन यह दल बदलना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रास नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में बीएसपी के पूर्व विधायक को मंत्रालय में कमलनाथ द्वारा कांग्रेस में शामिल कराए जाने को लेकर बीजेपी ने ऐतराज जताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने चुनाव आयोग में मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की है।

PunjabKesari

ये कहा बीजेपी ने शिकायत में 
बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा कि, 'आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया को उनके समर्थकों को मंत्रालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दी गई। जोकि आचार संहिता का उल्लंघन है'। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग को एक वीडियों भी सौंपा है।


PunjabKesari


14 मार्च बीएसपी के पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल
दरअसल 14 मार्च बीएसपी के दिमनी से पूर्व विधायक बलबीर सिंह डंडोतिया को कांग्रेस में शामिल करवाया था। डंडोतिया की जॉइनिंग मंत्रालय के पांचवे तल पर कराई गई। खुद डंडोतिया ने एक वीडियो में इसका जिक्र किया है और इस वीडियो के सामने आने के बाद ही बीजेपी ने कमलनाथ पर मंत्रालय का और पद और शक्तियों का गैर कानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News