इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान

Wednesday, Mar 12, 2025-01:59 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खड़े गणपति मंदिर के पास एक बुलेट में बुधवार को अचानक आग लग गई, वाहन चालक ने बुलेट को रोड़ किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई है। यहां पर बुलेट मोटरसाइकिल में आग लग गई थी बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। दमकल को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। 

PunjabKesariबताया जा रहा है की बुलेट मोटरसाइकिल में बैटरी के पास से अचानक धुआं निकल रहा था, इसके बाद देखते ही देखते बुलेट में आग लग गई। इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News