भिंड में कांग्रेस कार्यकर्ता के घर दबंगों ने लगाई आग, कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने थाने पहुंचकर न्याय की मांग की...

Saturday, Nov 18, 2023-08:09 PM (IST)

भिंड। जिले के अटेर विधानसभा के बरोही थाना अंतर्गत डोगरपुरा में रात्रि में कांग्रेस कार्यकर्ता दलित परिवार के घर में कुछ दबंगों ने रात्रि में आग लगा दी थी। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया था दलित पीड़ित परिवार का ट्रैक्टर भी जलकर पूरा खाक हो गया उसके घर में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया था वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था।

 

 रात्रि से ही दलित पीड़ित परिवार न्याय की गुहार बरोही थाने में लगा रहा है और अभी तक धरना प्रदर्शन पर थाने में बैठा हुआ है। लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी न्याय दिलाने के लिए दलित पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे और कहा जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक वह कहीं नहीं जाएंगे। हेमंत कटारे ने बताया कि दबंगों ने पीड़ित परिवार का घर जलाया है।

 

इसी के साथ हेमंत कटारे ने दबंगों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है उनका कहना है कि यह बहुत संगीन घटना है। लेकिन इतने घंटे बीत जाने के बाद भी दबंगों पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। हेमंत कटारे का कहना है कि जब तक दबंगों पर एफआईआर नहीं होगी तब तक वह थाना नहीं छोड़ेंगे। हेमंत कटारे का कहना है कि दबंगों पर कार्रवाई नहीं होना यह मंत्री का दबाव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News