बारिश से जलमग्न हुआ बुंदेलखंड का केदारनाथ, चटाशंकर धाम में जमकर बरसे बादल

Sunday, Jul 16, 2023-01:25 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): शनिवार को जटाशंकर धाम में एक बार फिर जोरदार बारिश होने के चलते अद्भुत नजारे देखने को मिले। यहां पर गौ मुख से निरंतर बहने वाले झरने का रूवाब देखते ही बनता था। तो वहीं सीढ़ीयों से बहते पानी को भी यहां पहुंचे हजारों लोग घंटे तक निहारते रहे। कई लोगों ने इस बहते हुए पानी में स्नान का भी आनंद लिया। इसके अलावा पहाड़ी इलाका होने के चलते आसपास के पहाड़ों से कई झरने एक साथ वह निकले।
 

गौरतलब है कि यहां चारों ओर हरियाली से आच्छादित पहाड़ और उनके मध्य से बहता पानी लोगों को आनंदित कर रहा है। जिसके चलते भगवान शिव के मंदिर पहुंच रहे भक्तगण प्रकृति के इस अनूठे सौंदर्य को जमकर निहार रहे हैं। लोक न्यास जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास होने के चलते बड़ी तादाद में लोग भगवान जटाशंकर जी के दर्शनार्थ और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए दूर-दराज से आ रहे हैं। वहीं बारिश का मौसम होने के कारण कई लोग समूह में पहुंचकर पिकनिक का आनंद भी ले रहे हैं। वहीं न्यास अध्यक्ष ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटन प्रेमियों से अपील की है की बारिश के दौरान यहां पहाड़ आदि पर ना चढ़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News