रीवा में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई यात्री बस, दो लोगों की मौत

Thursday, Dec 12, 2024-01:41 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार - गुरुवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि यूपी से गुजरात जा रही यात्री बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, 6 यात्री घायल है घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस समान ओवर ब्रिज पर टकरा गई बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी और हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई 6 यात्री घायल हैं। तत्काल स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News