korba news: बस कंडक्टर की सरेआम पिटाई, आप भी पढ़िए पूरी खबर

Wednesday, Jul 13, 2022-04:19 PM (IST)

कोरबा (इमरान मल्लिक): कोरबा के कोरबी चौकी (korbi choki) में घटना सामने आई है। जिसमें भारतीय सेना (indian army) के एक जवान ने निजी बस कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में कुछ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे। सेना के जवान और ग्रामीणों ने मिलकर बस रूकवाकर यात्रियों की मौजदूगी में कंडक्टर की धुनाई कर दी। कोरबी चौकी पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

सीट को लेकर हुआ था विवाद 

सूत्रों के मुताबिक बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कोंनकोना से दीवान प्रताप सिंह 10 जुलाई को निजी से सिरमिना जाने के लिए बस में चढ़ा था। लेकिन बस में सीट को लेकर बस कंडक्टर हिरेन्द्र कुमार से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन सोमवार को सिरमीना के पास बस रोककर कंडक्टर को बस से नीचे उतरवाकर पिटाई कर दी।  

आर्मीमैन समेत ग्रामीणों पर मामला दर्ज 

इस मामले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंडक्टर से मारपीट के दौरान बस यात्री डरे सहमे दिख रहे हैं। हालांकि बस कंडक्टर की शिकायत पर कोरबी थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले सेना के जवान दीवान प्रताप सिंह आर्मों समेत अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने मारपीट की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस, सेना के जवान समेत मारपीट में शामिल अन्य ग्रामीणों के खिलाफ भी  जांच करेगी। 

जांच के बाद आरोपियों पर होगी FIR: पुलिस 

इस मामले को लेकर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो को देख कर ऐसा लगता है कि बस कंडक्टर के साथ जबरन मारपीट की गई है और अभी बस कंडक्टर हिरेन्द्र रजक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। दोषियों पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News