बैतूल में डंपर की टक्कर से पलट गई बस, 40 यात्री हुए घायल

Sunday, Feb 16, 2025-11:05 PM (IST)

बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के खमालपुर के पास रविवार रात करीब 8 बजे बस को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बस पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। घायलों में 18 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया। वहीं बाकी घायलों को घोड़ाडोंगरी भेजा जा रहा है। 

सूचना मिलने पर सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि खमालपुर के पास बस को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई।

PunjabKesari हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। घायलों में 18 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया। बाकी घायलों को घोड़ाडोंगरी भेजा जा रहा है। बस बैतूल से सारणी जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News