भिंड में सड़क हादसा,प्रयागराज जा रही ट्रैवलर बस पलटी, एक दर्जन श्रद्धालु घायल

Sunday, Feb 16, 2025-01:17 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक ट्रैवलर बस पलट गई, यह घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारापुरा के पास की बताई जा रही है, जहां ग्वालियर से श्रद्धालु प्रयागराज के लिए ट्रैवलर बस से जा रहे थे, तभी गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारा के पुरा के पास देर रात ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई, बस पलटने के बाद चीख - पुकार मच गई थी, आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari मौके पर गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर गोहद अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि बस में दो परिवार के लोग सवार होकर ग्वालियर से प्रयागराज के लिए जा रहे थे, तभी देर रात गौहद चौराहा थाना क्षेत्र के बंजारापुरा के पास बस पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी गोहद अस्पताल में भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News