नर्मदा में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटते पलटते बची, वीडियो देख एक पल के लिए अटक जाएगी आपकी सांसें

Tuesday, Feb 18, 2025-04:18 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां एक नाव में सवार श्रद्धालुओं पलटते पलटते बच गई। बताया जा रहा है कि नाव में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग बैठे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

वीडियो के अनुसार, नर्मदा में नौका विहार के दौरान नाव का बैलेंस बिगाड़ जाता है और नाव पलटते पलटते बच जाती है। हालांकि नाव में जितने भी श्रद्धालु बैठे थे उन सब ने लाइव जैकेट पहन रखी थी जिससे बड़ा हादसा होते होते टला गया है। वायरल वीडियो पर खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कहीं है। उन्होंने कहा इस पूरे मामले को लेकर SDM को जांच के निर्देश दिए है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया गया है। वही खंडवा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियम अनुसार नाव चलाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News