पन्ना के हीरापुर मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, बोलेरो कार पलटी, चालक की मौत
Wednesday, Feb 12, 2025-11:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_26_415706009jilo.jpg)
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, और आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं, ऐसा ही मामला मंगलवार को एक बार फिर हीरापुर मोड़ के पास देखने को मिला, जहां एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें आनन -फानन में उपचार के लिए डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है, बाकी पांच लोगों को मामूली चोट आना बताया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो कार में सवार होकर छतरपुर जिले के रहने वाले 9 लोग प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी हीरापुर के पास अचानक सामने से आ रही बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जिसमें दबकर चालक मनीष पाठक पिता रामसेवक पाठक उम्र 23 वर्ष निवासी नेगुंवा की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं घटना में रोहिणी अग्निहोत्री उम्र 27 वर्ष, राजेंद्र अग्निहोत्री उम्र 28 वर्ष, पूजा उम्र 32 वर्ष, दीपिका उम्र 18 वर्ष, अरविंद द्विवेदी उम्र 36 वर्ष, आरती द्विवेदी उम्र 24 वर्ष, विद्या रानी मिश्रा उम्र 75 वर्ष एवं आशा रानी दुबे उम्र 55 वर्ष घायल हो गए हैं।वहीं तीन गंभीर घायलों को आनन - फानन में डायल हंड्रेड की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।