डबरा में भीषण सड़क हादसा, दादी और नाती की हुई दर्दनाक मौत, अज्ञात कार ने मारी टक्कर
Monday, Feb 10, 2025-12:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_29_299944286pilpli.jpg)
डबरा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां अज्ञात कार ने दादी और नाती-नातिन को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही नाती और दादी की दर्दनाक मौत हो गई है, नातिन गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह घटना डबरा सिंध पुल के पास मॉडल स्कूल के सामने की NH 44 की है। अज्ञात कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला और उसके नाती की दर्दनाक मौत हो गई है।
8 वर्षीय नातिन घायल है जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विमला जाटव 55 वर्ष, नाती पाऊं जाटव की घटनास्थल पर ही मौत हुई है। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला नाती और नातिन को कोचिंग से घर लेकर जा रही थी। मृतक वार्ड क्रमांक 28 के निवासी हैं, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।