नरसिंहपुर में सड़क हादसा पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

Saturday, Feb 01, 2025-04:14 PM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है,यह घटना नरसिंहपुर में गोटेगांव रोड़ पर सूरवारी गांव के पास की है, पिता - पुत्र सड़क पार कर रहे थे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी।

पिता और पुत्र दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र चौराहा पार कर मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक सुरवारी गांव के रहने वाले हैं और उनके नाम दशरथ चढ़ार और गणेश चढ़ार बताए हैं।

PunjabKesariइस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बात की जानकारी भावना मरावी एसडीओपी गोटेगांव ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News