अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, इंदौर - अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ हादसा

Sunday, Feb 02, 2025-03:58 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है और दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है। अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खाकेड़ी फाटे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में घोड़ाबाव तिरला के रहने वाले बबलू और गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई। 

राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की भी तलाश शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि दोनों युवक मांगोद की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News