डबरा में दर्दनाक हादसा बाइक सहित नहर में गिर गए दो लोग, एक की मौत

Sunday, Feb 02, 2025-01:08 PM (IST)

डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले डबरा में दर्दनाक हादसा हुआ है। बाइक सवार दो लोग बाइक सहित नहर में गिर गए, एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के चिटोली और खोर गांव के बीच शनिवार रविवार की दरमियानी रात की है। बाइक अनियंत्रित हो गई थी और दो लोग हरसी नहर में गिर गए। नहर में पानी अधिक होने से राजेंद्र रावत निवासी खोर की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया। 

PunjabKesariदोनों बाइक सवार चिंटोली से खोर आ रहे थे, तभी अचानक बाइक नहर में गिर गई। बैलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बैलगड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News