खंडवा में फिर फूटी नर्मदा की पाइप लाइन, शहर में गहराएगा जल संकट

Wednesday, Feb 19, 2025-02:59 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय को पेयजल आपूर्ति करने वाली नर्मदा पाइपलाइन बार-बार फूटने के रिकॉर्ड बना चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन कोई पुख्ता कार्य नहीं कर पा रहा है। जिससे यह समस्या का निदान हो पाए, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे, यह पाइपलाइन खंडवा-होशंगाबाद रोड़ पर खेड़ी गांव के पास फिर से फूट गई। पाइपलाइन फूटते ही कई फीट ऊंचाई तक पानी का फव्वारा उठने लगा। आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोड़ पर यातायात प्रभावित रहा। पानी लगातार बह रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।

PunjabKesari प्रशासन कब लेगा एक्शन?

यह कोई पहली घटना नहीं है, हर कुछ महीनों में इस पाइपलाइन के फूटने की खबरें आती हैं। स्थानीय लोग लगातार मजबूत व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। अब दो दिन शहर में जल संकट रहेगा फिलहाल नगर निगम की टीम सुधार की में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News