खंडवा में मिला एक युवक का शव, फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Saturday, Feb 15, 2025-11:47 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, यह मामला खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र का है, शनिवार शाम पांच बजे ग्राम जावर के मांगलिक भवन के पीछे एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जावर टिआई जीपी वर्मा मौके पर पहुंचे इसके बाद मृतक की पहचान सतीश पुत्र लक्ष्मण 32 वर्ष के रूप में हुई।
 घटना के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

मृतक के परिजन कालू गोयल ने बताया कि मृतक शराब का नशा करता था और इस क्षेत्र में कच्ची शराब का धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है। जिस में कुछ खराब पदार्थों का उपयोग हो रहा है, जिसका सेवन करने से इस तरह की घटना देखने को मिल रही हैं। शीघ्र ही अवैध कच्ची शराब पर लगाम नहीं लगी तो आगे भी लोग इसके शिकार होकर अपनी जान गंवा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News