इंदौर में लोहा व्यापारी के घर से लाखों रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Feb 08, 2025-03:38 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_37_381938606kkhti.jpg)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है घटना उस वक्त की है, जब घर के सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है जिसके आधार पर अब पुलिस जांच में जुटी है। मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 का है, जहां लोहा व्यापारी मुस्तकीम अहमद अपने परिवार सहित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।
घर से निकलते ही बदमाशों ने 5 मिनट में घर मे प्रवेश कर लिया, पहले उन्होंने घर के बाहर डोर बजाया जब यह सुनिश्चित हो गया कि घर में कोई नहीं है। उसके बाद उन्होंने साइट की दीवार से ऊपर चढ़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 7 लाख नगद और 20 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। जब मुस्तकीम अहमद अपने घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर में प्रवेश करके देखा तो सारा सामान बिखरा था।
वहीं अलमारी के दरवाजे टूटे पड़े थे, जिसमें रखे नगदी और सोने - चांदी के जेवर नहीं थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी देखना शुरू किए। जिसमें दो संदिग्ध बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। जिसमें चोर ने हेलमेट पहन रखा था तो वहीं दूसरे चोर ने अपना चेहरा छुपा कर रखा था। फिलहाल पुलिस आने जाने वाले रास्तों के अब सीसीटीवी फुटेज देखकर जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है।