इंदौर में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल पर बदमाशों ने किया हमला, सिर में गंभीर चोट

Thursday, Jul 10, 2025-05:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में देर रात अपने पालतू श्वान को घुमाने निकली एक युवती को क्षेत्र के सात बदमाशों ने घेरकर छेड़छाड़ और मारपीट शुरू कर दी,जिसके बाद युवती ने बदमाशों की शिकायत डायल 100 को की,जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब बदमाशों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मी से भी मारपीट शुरू कर दी और पुलिसकर्मी को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मी पर पत्थरों से हमला भी किया।

PunjabKesariजिससे पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस ने देर रात इस मामले में दबिश देते हुए सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों पर युवती से मारपीट करने, छेड़छाड़ करने और पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने के मामले में तीन मामले दर्ज किए हैं। 

पुलिस अब पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है, साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों को कड़ा सबक भी सिखाने की तैयारी कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News