खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर में एसआईएसफ के जवान ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
Sunday, Feb 09, 2025-01:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_16_334557814njdd.jpg)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंदी-थाना क्षेत्र में सिंगाजी परियोजना सुरक्षा में एसआईएसएफ के जवान ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सिंगाजी परियोजना में जवान राजेश चतुर्वेदी (55) ने हॉस्टल बैरक में 3:30 बजे करीब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसे 4 बजे ड्यूटी पर जाना था पर अचानक इस हुए घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मृतक उत्तर प्रदेश इटावा का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल परिवार ग्वालियर में रह रहा है,परिवार जनों को सूचना कर दी है, बताया जा रहा है कि जवान अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिनों से परेशान लग रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।