खंडवा में एक लाख की बकरा-बकरी ठगी: काटा, खाया और बेच डाला – आरोपी अब जेल में!"

Thursday, Sep 04, 2025-10:02 PM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ग्रामीणों के साथ एक व्यक्ति ने बकरा-बकरी खरीदने के बाद रुपये न देने की धोखाधड़ी की। ग्रामीण तीन माह तक अपने पैसे लेने के लिए आरोपी को ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मामला नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधारवाड़ी और पामाखेड़ी का है। सहायक उप निरीक्षक महेश श्रीवास्तव के अनुसार, तीन सितंबर को फरियादी मांगीलाल पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम अंधारवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी जाकिर पुत्र रफीक कुरैशी निवासी गुड़ी, थाना पिपलोद, तीन जून को गांव में आया और बकरा-बकरी खरीदने के नाम पर कुल एक लाख पांच हजार रुपये की ठगी करके ले गया।

श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने थाने जाकर आवेदन दिया। शिकायत में बताया गया कि गांव में आरोपी ने तीन व्यक्तियों से बकरा-बकरी खरीदी।

आरोपी ने ग्रामीण सुकमा बाई से चार बकरे और एक बकरी 55 हजार रुपये में लिए।

ग्रामीण कृपाराम से एक बकरी 10 हजार रुपये में ली।

इसके अलावा, मांगीलाल से चार बकरे लिए।

कुल मिलाकर 10 बकरा-बकरी एक लाख पांच हजार रुपये में खरीदी गई। बकरा-बकरी लेने के बाद आरोपी ने ग्रामीणों से कहा कि वह हनीफ नामक व्यक्ति का रिश्तेदार है और एक घंटे में रुपये लाकर दे देगा। इसके बाद आरोपी ने जानवर लेकर रुपये न दिए और बकरा-बकरी काटकर बेच दिए।

बुधवार को जब आरोपी दिखाई दिया, तो ग्रामीण थाने पहुंचे और आवेदन दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम उदयपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने बकरा-बकरी काटकर बेच दिए और मटन स्वयं भी खाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News