लड़की ने युवक पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस जांच में निकला झूठा, वजह आपके भी रोंगटे खड़े कर देगी

Friday, Sep 05, 2025-05:29 PM (IST)

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी): MP के अनूपपुर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया था। वीडियो में एक युवती ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस जांच में यह वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला।

इसे भी पढ़ें- CM के सामने बेटे ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल,पिता पुष्यमित्र ने दी सफाई, बोले- इस पर राजनीति न करे कांग्रेस

पुलिस अधीक्षक मो. उर रहमान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि युवती ने बदले की नीयत से यह वीडियो बनाया था। दरअसल, युवती का भाई दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है। इसी कारण उसने पीड़िता के परिजनों पर दबाव बनाने और समझौते के लिए मजबूर करने की कोशिश की।

एसपी ने बताया कि जिन लोगों पर युवती ने झूठा आरोप लगाया है, वे उसी दुष्कर्म पीड़िता के परिजन हैं। यह पूरा मामला जांच के बाद सामने आया। एसपी मो. उर रहमान ने स्पष्ट किया कि झूठा वीडियो बनाकर किसी पर गंभीर आरोप लगाना अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News