पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव के पास रोड़ किनारे खेत पर मिला तेंदुए के शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

Friday, Feb 07, 2025-04:53 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ धरमपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट के देवगांव के पास कक्ष क्रमांक P-6 के पास रोड़ किनारे एक तेंदुए की फंदे में फंसकर मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि जंगल के चौकीदर ने रोड़ किनारे एक तेंदुए को मृत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उसके द्वारा इसकी जानकारी बीट गार्ड व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जानकारी लगते ही धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया था, इसके उपरांत मौके पर सीसीएफ नरेश यादव, उत्तर वन मण्डल डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर भी पहुंचे, मौके पर देखने से प्रथम दृष्ट्या मृत तेंदुए का फंदे में फंसना पाया गया। 

इसके उरान्त मौके पर पहुंचे डॉग स्कवायड टीम से मौका मुआयना करवाया गया। डीएफओ ने बताया कि मृत तेंदुआ अभी लगभग 6 वर्ष का था और देखने मे प्रतीत होता है कि तार से बने फंदे में फसने से ही इसकी मौत हुई है। वन विभाग के द्वारा वनों में रह रहे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार वन क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है ओर खेतों में लगी हुई जाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। लगातार भ्रमण के कारण ही घटना की जानकारी तुरंत मिल सकी। बता दें कि पिस्टा बीट पूर्व में भी विवादों में रही है।

PunjabKesariअब देखना होगा कि उक्त मामले में आगे क्या होता है, फिलहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के उपरांत सीसीएफ नरेश यादव, डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,देवगांव सरपंच पुष्पा कोंदर, धरमपुर रेंजर वैभव सिंह चंदेल के समक्ष नर तेंदुए का दाह संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News