हरदा में नहर में मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Sunday, Jan 26, 2025-05:18 PM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हंडिया थाना क्षेत्र में भादुगांव के पास नहर में रविवार को एक युवती का शव मिला है। ग्रामीणों ने तत्काल हंडिया पुलिस को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

 हंडिया पुलिस का कहना है की युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि युवती कौन है, पुलिस आसपास क्षेत्र में लापता युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News