भिंड में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी
Thursday, Jan 23, 2025-11:44 AM (IST)
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान विशाल भदौरिया पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ वॉवी भदौरिया के रूप में हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
युवक ने यह कदम क्यों उठाया है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सिटी कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।