बैतूल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Friday, Jan 10, 2025-11:04 PM (IST)

बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम हेटी में शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्राम हेटी निवासी आशीष पिता हेमराज पवार उम्र 25 वर्ष अपने मामा महादेव पिजांरे के घर बचपन से रहता था। 
 गुरुवार की रात मृतक के मामा और अन्य परिजन भागवत कथा सुनने गए थे, और घर पर कोई मौजूद नहीं था। 

शुक्रवार को जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने देखा की आशीष का शव सीढ़ियों के प्लेटफॉर्म से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव की स्थिति में दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे ये मामला आत्महत्या के बजाय हत्या का प्रतीत होता है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

PunjabKesariपुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस मृतक के परिवार और परिचितों से पूछताछ कर रही है। जांच के आधार पर हत्या या आत्महत्या की पुष्टि की जाएगी। घटना की परिस्थितियां संदेहास्पद है, और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने ग्राम हेटी में सनसनी फैला दी है, और लोग घटना के सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News